Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है। इस दौरान करीना ने कई खुलासे किए हैं। करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया था। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। करीना ने कहा कि अगर सैफ बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था।
करीना ने पुलिस को बताया कि, “जब हमला हुआ, तब सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सैफ बीच में आए, इसलिए हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना के छोटे बेटे) तक नहीं पहुंच सका। हमलावर ने घर से कोई सामान नहीं चुराया, लेकिन वह बहुत आक्रामक था। उसने सैफ पर कई बार हमला किया। हमले के बाद मैं बहुत डर गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।”
आया का बयान
इससे पहले सैफ-करीना के बच्चों तैमूर और जेह की आया ने बताया कि हमले वाले दिन वास्तव में क्या हुआ था। आया ने कहा, “मैं पिछले 4 वर्षों से उनके घर में काम कर रही हूं। 15 जनवरी की रात 2:00 बजे मुझे एक अजीब आवाज सुनाई दी, बाथरूम की लाइट जल रही थी। जब मैं देखने गई तो एक व्यक्ति बाहर आया, वह जेह के पास जा रहा था। यह देखकर मैं तेजी से उसकी ओर बढ़ी, लेकिन उसने इशारे से मुझे चुप रहने को कहा। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने मुझ पर हमला कर दिया। उसने एक करोड़ रुपये की मांग की। आवाज सुनकर सैफ और करीना दौड़कर आए, लेकिन आरोपियों ने सैफ पर भी हमला कर दिया। इस घटना में सैफ को कई जगह चोटें आईं।”
सैफ अली खान पर हमला
गुरुवार रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावर ने चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने लगभग 6 घंटे की सर्जरी कर चाकू का 2.5 सेमी टुकड़ा निकाल दिया। डॉक्टरों का कहना है कि यदि घाव 2 मिमी और गहरा होता, तो सैफ अली खान को लकवा भी हो सकता था।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।