Terrorist Attack: अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स के बाद अब न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है। इस घटना में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में स्थित “अमेजर नाइट क्लब” में यह घटना घटी। हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 13 लोग गोली लगने से घायल हुए। इनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई।
💢⛔SHOOTING IN NYC⛔💢
At least 13 victims shot at the Amazura Night Club located at 91-12 144th Pl, Jamaica, #Queens. Massive crime scene set up. Unknown conditon of the victims.
No details yet on the shooter and motives.#USA #Newyork pic.twitter.com/Updj4TNlKw
— Saikiran Kannan | 赛基兰坎南 (@saikirankannan) January 2, 2025
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि उन्हें “अमेजर इवेंट हॉल” में गोलीबारी की सूचना मिली थी। इस हमले में तीन अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हमले में दो लोग शामिल हो सकते हैं। अब तक किसी हमलावर को पकड़ा नहीं जा सका है।
नए साल की खौफनाक शुरुआत
अमेरिका में नए साल की शुरुआत खून-खराबे से हुई है। लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स में नए साल के पहले दिन एक हमलावर ने पिक-अप ट्रक लेकर जश्न मना रही भीड़ पर चढ़ा दी थी। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे।
More Stories
सच्चाई उजागर करने की मिली खौफनाक सजा , मुकेश चंद्राकर की हत्या से फिर उठा पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल
Realme 14 Pro भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान, दुनिया का पहला कलर बदलने वाला फोन, जानें सभी जरूरी बातें
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, 8 घायल