CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Sunday, January 5   9:42:01
NEW RULES IN 2025

नए नियम 2025: 1 जनवरी से बदलेंगे ये 10 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नए साल से पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। 1 जनवरी, 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों का सीधा असर रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय योजना पर पड़ेगा। इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन और UPI सेवाओं तक के नियमों में बदलाव शामिल हैं।

1.जनवरी में सात दिन बैंक बंद  – गुजरात में जनवरी महीने में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें मकर संक्रांति की छुट्टी, चार रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार शामिल हैं। देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने की संभावना है। हालांकि, आरबीआई की आधिकारिक छुट्टियों की सूची अभी जारी नहीं हुई है।

2. कारें महंगी होंगी – हर साल नए साल की शुरुआत में ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की कीमतों में बदलाव करती हैं। महंगाई और कंपोनेंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों ने कारों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। 1 जनवरी से कारें महंगी हो जाएंगी।

3. राशन कार्ड के लिए E-KYC अनिवार्य – सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए E-KYC अनिवार्य कर दिया है। 31 दिसंबर, 2024 तक E-KYC प्रक्रिया पूरी न करने वाले लोगों के राशन कार्ड 1 जनवरी, 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे।

4. पेंशन निकालना आसान  – EPFO ने पेंशन धारकों के लिए नियमों को सरल बनाया है। अब पेंशनधारक देश के किसी भी बैंक से अपना पेंशन निकाल सकते हैं, जिसके लिए किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

5. EPFO के लिए ATM सुविधा –  केंद्र सरकार ने EPFO के तहत पंजीकृत खाताधारकों के लिए ATM कार्ड की सुविधा शुरू की है। इससे कर्मचारी अपने पीएफ खाते से आसानी और तेजी से पैसे निकाल सकेंगे।

6. UPI लिमिट में बढ़ोतरी –  UPI 123पे सेवा के तहत फीचर फोन उपयोगकर्ता अब ₹10,000 तक का भुगतान कर सकेंगे। पहले यह सीमा ₹5,000 थी।

7. फिक्स्ड डिपॉजिट के नए नियम –  आरबीआई ने एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। ये नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे और जमा राशि की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

8. वीज़ा नियमों में बदलाव – अमेरिका के लिए स्टूडेंट, वर्क, टूरिस्ट जैसे नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार इंटरव्यू अपॉइंटमेंट को एक बार बिना अतिरिक्त शुल्क के पुनर्निर्धारित कर सकते हैं।

9. LPG गैस की कीमतें –  प्रत्येक महीने बदलने वाली एलपीजी गैस की कीमतें जनवरी महीने में स्थिर रहने की घोषणा की गई है। यह खबर नए साल के पहले महीने में आम लोगों के बजट पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डालेगी। पिछले कुछ महीनों से एलपीजी गैस की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, हालांकि व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

10.  सेंसेक्स और बैंकिंग डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की नई तिथियां-  बीएसई के अनुसार, 1 जनवरी, 2025 से सेंसेक्स और बैंकएक्स के साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट हर मंगलवार को समाप्त होंगे। पहले इनका एक्सपायरी डे शुक्रवार था।