CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Saturday, January 4   10:52:36
Ghotale Ka Chaopal

बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया…!

आपको कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त फेस्टिवल ऑफर जैसे दिवाली धमाका, न्यू ईयर स्पेशल ऑफर, xyz बिग शॉपिंग उत्सव, abc इंडियन फेस्टिवल देखे होंगे और एक बात गौर की होगी यह फैस्टिवल सीजन में ही आते हैं। ऐसा हाल विंडो शॉपिंग के साथ बड़े-बडे़ शो रूम मॉल्स में भी देखे जाते हैं। और कई लोग तो ऐसे हैं जो किसी बड़ी चीज जैसे कार, वॉशिंगमशीन, टीवी, मोबाइल खरीदने के लिए इन्हीं ऑफर का इंतजार करते हैं। ऐसा ही कुछ हाल अब चुनावों में भी नजर आने लगा है। आप सोच रहे होंगे कि शॉपिंग और वोटिंग का आखिर क्या ताल्लुक है। तो आज मैं आपके सामने एक ऐसा खुलासा करने वाली हूं जिसे जानकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या सच में हल ऐसे भारत में रहते हैं जहां राजनीति और बिजनस में फर्क ही नहीं है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको नए साल के शॉपिंग के एक खास ऑफर के बारे में बताने जा रही हूं। जिसे सुनकर आप भी प्रभावित हो जाएंगे और कहेंगे भाई मुझे भी यहीं ऑफर चाहिए। ऑफ लाइन सस्ता मिले तो हम वहां जाएंगे और यदि ऑन लाइन सस्ता मिले तो वहां जाएगे। पर ये ऑफर नहीं छोड़ेंगे। आप शायद जानने को बेताब होंगे कि मैं देश में चल रहे किस ऑफर की बात कर रही हूं। तो चलिए ज्यादा वक्त न लगाते हुए बताती हूं। लेकिन, सबसे पहले ये पढ़ें –

चुनावों का मौसम है पार्टियों का खजाना,
हर ऑफर में छुपा है नेताओं का तराना।
जल्दी कीजिए, न जाए मौका हाथ से,
मिल जाए आपका वोट हो फेस्टिवल सा सुहाना!

दरअसल नए साल यानी 2025 में देश की राजधानी दिल्ली में चुनावों का मौसम आने वाला है। जिसकी जीत के लिए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आपनी ऐडी चोटी का जोर लगा रही है। शायद अब आपको यह बात समझ आ गई होगी कि मैंने इन चुनावों को बिजनेस से क्यों कंपेयर किया। जिस प्रकार अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कोई कंपनी कस्टमर को फेस्टिव सीजन बोलकर ऑफर के नाम पर लॉलीपोप देती है। वैसे ही चुनाव आने पर भी यह राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए योजनाओं के नाम पर लॉलीपोप देती हैं।

हालही में आम आदमी पार्टी ने ‘महिला सम्मान योजना’ को लॉच कर रजिस्ट्रेशन शुरू ही किया था कि इतने में भारतीय जनता पार्टी ने भी देर न लगाते हुए अपना नया ऑफर ‘लालडी योजना’ का शुभारंभ कर दिया। चलिए पहले हम इनकी योजनाओं के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

चुनाव के ऐलान से पहले दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। योजना के मुताबिक, दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, चुनाव के बाद अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। अब इस ऑफर के बाद भाजपा अपने आप को कैसे रोक सकती हैं।

इस ऑफर के बाद भगवा धारी पार्टी ने नई स्कीम लॉच कर दी ‘लाडली योजना’। जिसका फायदा उठाने के लिए हजारों महिलाएं भाजपा नेता प्रवेश शर्मा के आवास पर पहुंची। अब भीड़ को आम आदमी पार्टी के 1000 रुपये के ऑफर से सही यह 1100 रुपये का ऑफर लगने लगा। फिर क्या था इसका फायदा उठाने के लिए भीड़ पहुंच गई। और यहां पर ये भी वादा किया गया कि यदि आप कमल का बटन दबाते हैं और कमल को जीताते हैं तो इस ऑफर में आपको आप के 2100 रुपये के बजाए 2500 रुपये दिए जाएंगे। और हमारे भारत देश की जनता का क्या कहे….। यहां परिस्थिती कुछ ऐसी बन गई की ‘जहां दिखे मारिओ अपना समझ के खालियों’। हम फैस्टिव सीजन के ऑफर की बात कर रहे हैं तो ऐसे जिंगल से शायद आपको ये कहानी ज्यादा अच्छे से समझ आ जाएगी।

अब ऑफर इतना अच्छा था तो लोगों ने इस मौके पर चौका मारा और फायदा उठाने पहुंच गए। इस बात पर आप बिगड़ गई, शायद आप को अपने ऑफर में कुछ कमी लग गई होगी। कैश बांटे जाने के बाद अब भड़क उठी पार्टी ने वोट खरीदने का आरोप भाजपा पर लगा दिया।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पैसे बांट रही है और मीडिया वालों को वहां ले जाने की बात भी कही। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा के ऑफर से शायद आप बौखला गई और भूल गई भारत देश की जनता का हाल बाप बड़ा न भैया सबसे पड़ा रुपैया…! जैसा है।

खैर यह तो हुई ऑफर की बात लेकिन अब कस्टमर की बात करते हैं। हमारी इस कहानी में कस्टमर सबसे खास है क्योंकि वह देश की आम जनता है जो पार्टी के ऑफर की लालच में आ जाती है और देखे परखे बिना वोटिंग मशीन में बटन दबा देती है। जनता बहुत भोली है। भारत देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। अब जब परिवार में एक कमाने वाला हो और 4 खाने वाला हो तो आदमी अपना पेट पाले या भारत की महंगी शिक्षा की दुकान में अपने बच्चों को बढ़ाए ये तो सोचना वाली बात है।

भले ही पार्टी इन ऑफरों को लेकर कितना भी आरोप लगा लें लेकिन, जनता वहीं जाएगी जहां उन्हें फायदे का सौदा लगेगा। देश में आज हर चीज पर इन्ही जानता से टैक्स के नाम पर करोड़ों रुपये ऐठे जाते हैं। तो जनता जाए तो जाए कहां इन्ही ऑफरों में फंस कर वो अपना नेता चुन लेती है।

तो चलिए अब कहानी का सार जान लेते हैं। हमारा मकसद किसी पार्टी के पक्ष पर नहीं था हमारे कहने का मतलब यह है कि आप किसी भी पार्टी को वोट इन योजनाओं के लाभ के लिए देते हैं तो यह शायद आने वाले वक्त में इसका खामियाजा किसी ना किसी प्रकार से पार्टी आप से ही वसूल करेगी। आपका वोट बहुत कीमती है। किसी भी पार्टी के चिन्ह का बटन दबाने से पहले लाखों बार सोचे। तो आज के समाचार यहीं खत्म होते हैं। ये विचार निजी है इस पर आपकी क्या राय है स्टोरी के नीचे कमंट कर जरूर बताएं।