IND vs AUS : ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने कोहली को बाहर जाती गेंद पर फंसाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट की इस कमजोरी को लेकर काफी चर्चाएं हुईं। कुछ प्रशंसकों ने उन्हें इस समस्या से उबरने में असफल रहने पर संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली।
इस पर पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कोहली को सचिन तेंदुलकर की सिडनी टेस्ट में खेली गई ऐतिहासिक पारी से सीखने की बात कही।
गावस्कर की विराट को सलाह: सचिन से लें प्रेरणा
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा, “उन्हें अपने हीरो सचिन तेंदुलकर से सीखना चाहिए। जिस तरह सचिन ने अपनी ऑफ-साइड की कमजोरी पर नियंत्रण किया था, वह अनुकरणीय है। सिडनी में 241 रन की पारी के दौरान उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था, क्योंकि वह पहले इसी शॉट की वजह से आउट हो रहे थे। उन्होंने उस पूरी पारी में सिर्फ सीधे और ऑन-साइड के शॉट खेले। विराट को भी ऐसा ही करना चाहिए।”
गावस्कर ने आगे कहा कि कोहली को अपने मनोबल को मजबूत रखते हुए ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को केवल डिफेंड करना चाहिए और रन बनाने की जल्दी नहीं करनी चाहिए। उन्हें स्ट्रेट और मिडविकेट की दिशा में खेलने पर ध्यान देना होगा।
भारतीय पारी की खराब शुरुआत
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल 4 रन और शुभमन गिल 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद संकट के समय चौथे नंबर पर उतरे विराट कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। पारी के 8वें ओवर में जोश हेज़लवुड की गेंद पर कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाते हुए शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए।
कोहली की लगातार गिरती फॉर्म
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी विराट कोहली का प्रदर्शन भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खास नहीं रहा। हालांकि उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था, लेकिन उस शतक को छोड़कर बाकी तीन पारियों में उनका उच्चतम स्कोर मात्र 11 रन था।
अगर कोहली फिर से टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं, तो उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर नियंत्रण पाना होगा।
More Stories
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना, CISF जवान ने खुद को मारी गोली
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी
कब है Makar Sankranti 2025? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि