छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तीन साल की बच्ची ने पानी समझ कर दादी की शराब पी ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बच्ची घर में खेलते हुए अपनी दादी के कमरे पर पहुंची जहां मेज पर शराब की बोतल रखी हुई थी। बच्ची को प्यास लगी उसने सोचा की वह पानी की बोतल है और वह गटक गई। और देखते ही देखते वह बेहोश हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने अपने प्राण त्याग दिए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतका की मां का बयान दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया है कि बच्ची ने गलती से बोतल में रखा पानी समझकर शराब पी ली। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इस रिपोर्ट से मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं इस पूरी घटना के बाद मासूम बच्ची का परिवार सदमे में है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल