CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Saturday, September 14   8:37:29
maharashtra politics

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शुरू चाचा भतीजे का खेल शुरू! जानें क्या है फूट की असल वजह

Maharashtra Politics: एक ओर जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सारी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं वहीं राज्य के डिप्टी सीएम NCP प्रमुख अजित पवार के साथ बड़ा खेला हो गया है। राज्य के पिंपरी चिंचवाड़ से आने वाले पार्टी के चार दिग्गज नेताओं ने NCP से इस्तीफा दे दिया है। इस खेल के बाद गलियारों में कवायद चल रही है कि वे शरद पवार गुट की एनसीपी ज्वाइन कर सकते हैं। NCP छोड़ने वाले पिंपरी-चिंचवाड़ के चार नेताओं में अजीत गव्हाने, प्रमुख यश साने, राहुल भोसले और पंकज भालेकर नाम शामिल हैं।

अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP से इस्तीफा देने के एक दिन बाद NCP के पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के प्रमुख अजीत गव्हाने ने कहा, “मैंने कल इस्तीफा दिया, आज हम दूसरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व नगरसेवकों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद हम अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। आज हम पवार साहब (शरद पवार) का आशीर्वाद लेने जाने वाले हैं। हम मिलकर फैसला लेंगे…”

आपको बता दें कि दो दिन पहले NCP अजित गुट के नेता छगन भुजबल शरद पवार से मिलने गए थे। तब उन्होंने बताया था कि उन्होंने शरद पवार से मराठा आरक्षण को लेकर चर्चाएं की।

वहीं कुछ सूत्रों का मानना है कि मुलाकात में छगन भुजबल ने बगावत करने वालों की घरवापसी की बात कही थी। उन्होंने शरद पवार को ऐसे लोगों को वापस पार्टी में शामिल करने वालों की वकालत की जिन्होंने पवार फैमिली की छवि को नुकसान नहीं पहुंचाया था।

इसके अलावा गलियारों में ये बात भी तेज है कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले और भी कई ऐसे विधायक और नेता है जो अजित पवार के खिलाफ हो सकते हैं। इसकी वजह से अजित पवार गुट के नेताओं की शरद पवार के साथ बार-बार मुलाकातें भी हो रही हैं। ये मुलाकातें धीरे-धीरे अजित पवार को भारी पड़ने वाली हैं।