गुजरात के सूरत एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सूरत SOG को सफलता मिली है। एसओजी पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर से 64 लाख के सोने के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेस्ट बनाकर सोने की स्मगलिंग करते थे।
इस मामले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग बेग के अंदर रेकजिन में खास केमिकल के इस्तेमाल के साथ सोना लाते थे।पुलिस ने 924 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए है।

More Stories
सेंसेक्स में 1000 अंकों की जबरदस्त छलांग, निवेशकों की संपत्ति में ₹7 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
महाराष्ट्र में EVM पर निलंबित पुलिस अधिकारी का सनसनीखेज दावा ; चुनाव आयोग ने दी कड़ी प्रतिक्रिया!
खाने के साथ चम्मच भी खा लो! वडोदरा के युवा ने बनाया अनोखा ‘एडिबल स्पून’, रोज़ बना सकते हैं 3 लाख स्पून