CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   6:39:34
SWATI MALIWAL ANI

Swati Maliwal Case Update: थप्पड़ कांड के बाद पहले इंटरव्यू में ये क्या कह गई स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal Case Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुए थप्पड़ कांड के बाद स्वाति मालीवाल ने अपना पहला इंटरव्यू दिया। एएनआई द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी राज्यसभा सीट को लेकर कई खुलासे किए।

स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा सीट खाली करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ”अगर वे मेरी राज्यसभा सीट वापस लेना चाहते थे, तो वे मुझसे कहते तो मैं अपनी जान दे देती।” प्यार से, एमपी बहुत छोटी सी बात है। मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी पद की लालसा नहीं की, मैं बिना पद के भी रह सकती हूं, लेकिन जिस तरह से मुझे पीटा गया, चाहे वे दुनिया में कितनी भी ताकत लगा लें, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी किसी भी परिस्थिति में नहीं दूगी।”

जब एक न्यूज एजेंसी ने स्वाति मालीवाल से पूछा तो आम आदमी पार्टी के कुछ सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि आपसे कहा गया हो कि आपको अपनी राज्यसभा सीट छोड़नी होगी, जो एक विशेष वकील के लिए जरूरी है। क्या यही मुद्दा था?

इस सवाल का स्वाति ने जवाब देते हुए कहा, ‘अगर उन्हें मेरी राज्यसभा सीट वापस चाहिए तो मैं अपनी जान दे देती अगर उन्होंने प्यार से मांगा होता तो सांसद बहुत छोटी चीज होती है। मैंने अपने पूरे करियर में कभी भी किसी पद की इच्छा नहीं की। जब मैंने 2006 में अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद ज्वाइन किया तो मैं किसी को नहीं जानती थी। उस समय वहाँ केवल तीन लोग थे और मैं उनमें से एक था। मैं तभी से काम कर रही हूं। मैंने जमीन पर काम किया है। 2006 से 2012 तक मैंने सभी ऑपरेशन पूरे कर लिए हैं। मैं सबसे प्रमुख लोगों में से एक थी।