CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 7   4:33:21

congress candidate mahesh parmar

नदी के प्रदूषण का विरोध कर रहे कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार नाले के पानी में बैठे

उज्जैन की लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने का विरोध प्रदर्शन किया। वह अपना विरोध जताते हुए नदी में बहने वाले नाले के पानी में बैठ गए थे। उन्होंने नदी में डुबकी भी लगाई थी।

अपना विरोध प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, “पिछले 20 साल से मध्य प्रदेश में और 10 साल से देश में भाजपा की सरकार है। लगातार सालों से इनके सांसद, विधायक और महापौर हैं। भाजपा और शासन प्रशासन के लोग हमें कलंकित कर रहे हैं। 500 करोड़ खर्च करने के बाद भी ये स्थिति है और फिर से 600 करोड़ का नया बजट आया है। 40-50 लाख इंदौर वासियों का मल मूत्र रोज इसमें मिलता है। हमारे भाजपा के सांसद पिछले 5 साल में यहां एक बार भी नहीं आए हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां हैं?”

उन्होनें आगे कहा कि जो लोग बाहर से आते हैं उनके ऊपर इस जगह की क्या छवि पड़ेगी। वह लोग क्या सोचेंगे कि ऐसी पवित्र नदी में गंदे नाले का पानी मिल रहा है तो यह नदी पवित्र कैसे रहेगी। उन्‍होंने उज्‍जैन के लोगों से शिप्रा नदी की सफाई की लड़ाई के लिए आगे आने को कहा और भाजपा को सबक स‍िखाने की अपील की।साथ ही उन्होनें नदी में डुबकी लगाकर, नदी के पवित्र जल को साक्षी मानकर आखरी सांस तक नदी की सफाई के लिए लड़ने की प्रतिज्ञा भी ली।