गुजरात के अरवल्ली में प्रसिद्ध यात्रा धाम शामलाजी है, जहां होली के मौके पर मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है।
गुजरात की अरावली जिले के यात्रा धाम शामलाजी में होली धुलेटी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा, ऐसे में दर्शन के समय का ऐलान कर दिया गया है।
फागुन सुद पूनम को शामलाजी का मंदिर सुबह 6:00 बजे खुल जाएगा। सुबह 6:45 पर मंगला आरती और 8:30 बजे श्रृंगार आरती की जाएगी। दोपहर 11:30 बजे भगवान कालिया ठाकोर को राजभोग धराया जाएगा। 11:30 से 12:15 तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। दोपहर 12:15 बजे राजभोग आरती के बाद सवा दो बजे तक भगवान शयन करेंगे। शाम 6:30 बजे संध्या आरती की जाएगी और रात 8:15 बजे शयन आरती के बाद 8:30 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।

More Stories
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू
यूपीआई सेवा ठप: पेटीएम, फोनपे और गूगल पे यूज़र्स को झेलनी पड़ी परेशानी