प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई आज की कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। आज इसी योजना को इस बैठक में मंज़ूरी दे दी गई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में आज ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को मंजूरी दे दी गयी है। इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 75,021 करोड़ रुपये के खर्च के साथ एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने 13 फरवरी, 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक घर को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30,000 रुपये और 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है। उन्होंने आगे बताया कि 2025 तक सभी केंद्र सरकार की इमारतों पर रूफटॉप सोलर लगाया जाएगा।
इस स्कीम के तहत कोई भी परिवार नेशनल पोर्टल पर जाकर सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकता है और किसी भी वेंडर को रूफटॉप सोलर स्कीम के लिए चुन सकता है। इन सोलर प्लांट से जो अतिरिक्त बिजली बचेगी, उसे लोग बिजली कंपनियों को बेचकर कमाई कर सकेंगे। और तो और रिहायशी इलाकों में सोलर प्लांट लगाए जाने से 30 गीगावॉट बिजली भी तैयार होगी।
More Stories
संसद में धक्का मुक्की मामले में बुरे फंसे Rahul Gandhi, कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज
शादी और रिलेशनशिप को लेकर नितिन गडकरी का विवादित बयान, जानिए क्या है उनका मानना
Maha Kumbh 2025: महिला नागा साधु का रहस्यलोक, देखकर रह जाओगे दंग