24-02-24
उत्तर प्रदेश के कासगंज में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई,उस ट्रॉली में 54 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद फौरन मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू किया गया। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ। ड्राइवर के कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरा। ये लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हुआ।चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएम ने अब तक 15 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल