देश के सरकारी बैकों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी देने का विचार बना रही है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में इस विषय में एक प्रस्ताव पेश किया है।
इस प्रस्ताव में सभी बैंकों के रविवार के साथ शनिवार को भी अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। इसका अर्थ है कि यदि ये पारित हो जाता है तो बैकों में हर सप्ताह पांच दिन ही काम होगा। दरअसल सरकारी और प्राइवेट बैकों की ओर से हफ्ते में पांच दिन काम करने को लेकर लंबे वक्त से मांग की जा रही है। पब्लिक सेक्टर की बैकों की ओर से कई बार सरकार से इसे लेकर मांग की गई।
आपको बता दें की फिलहाल सभी बैकों में एक महीने में केवल दो शनिवार को अवकाश रहता है। साल 2015 में लागू किए गए एक नियम के अनुसार ये छुट्टियां दी जाती है। सरकार ये आदेश प्राइवेट और सरकारी सभी बैंकों पर लागू होता है।

More Stories
जब घर बना सजा-ए-मौत का कमरा…… एक दिल दहला देने वाली कहानी
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!
GIFT City ; पीएम मोदी का सपना, जो ग्लोबल रैंकिंग में चमक रहा है