क्रिकेट जगत में अक्सर हमें ऐसी पारियां देखने को मिलती हैं, जो भले किसी बुक में ना दर्ज हो, लेकिन कीर्तिमान रच जाती है। विराट कोहली ने ऐसी ही पारी न्यूजीलैंड के सामने खेली थी। बात है 22 अक्टूबर 2023 वर्ल्ड कप मैच की। जब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ धर्मशाला के मैदान पर था। इस मैंच का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वो इसलिए क्योंकि जब-जब भारत और न्यूजीलैंड की भिडंत आईसीसी के टूर्नामेंट में हुई तब-तब भारतीय फैंस का दिल टूटा। चाहें वो वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल का रन आउट और उससे मिली हार हो या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार। लेकिन, अब भारत को अपनी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका मिला।
इस मैच की शुरुआत में ही अपनी वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और सिराज ने जल्दी विकेट लेकर कीवी ओपनर्स को कम स्कोर पर ही आउट कर दिया। लेकिन, भारत इन विकेट की खुशियां मनाता उससे पहले न्यूजीलैंड के रचीन रविंद्र और दरयाल मिचेल ने खेल में रोमांच ला दिया। उन्होंने जब रन बनाना शुरू किया तभी मोहम्मद शमी ने उन्हें भी अपनी गेंद से चलता किया। इस मैच में शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए। मगर, रचिन के 75 रन और दारयाल के 130 की धमाकेदार पारी ने भारत को 274 का टार्गेट दे दिया। जिसे भारत को 50 ओवर में पूरा करना था।
लक्ष्य का सामना करने उतरी भारत की सलामी बल्लेबाज जोड़ी कमाल के शॉट मारकर स्कोर बढ़ा ही रही थी तभी 12 ओवर में रोहित शर्मा lockie ferguson की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भारत इस विकेट से संभला ही था की 14 ओवर में शुभमन गिल भी ferguson की गेंद पर चलते बने। इन सब के बाद भी फैंस की उम्मींदे विराट कोहली से लगी हुई थी। उन्हें विश्वास था कि जो विराट ने पाकिस्तना के सामने किया था वहीं आज भी हो सकता है। एक ओर विराट संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर श्रेयस और के.एल राहुल 33 और 27 निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन, कीवी गेंदबाजों की तूफानी बॉलिंग के सामने विराट कोहली पहाड़ की तरह डटकर खड़े रहे, वहीं रविंद्र जडेजा भी उनके साथ डटे रहे।
अपने कमाल के खेल से विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। 8 चौके और 2 छक्कों के बदौलत अपना स्कोर 95 रन बना लिया, लेकिन अभी भी जीत के लिए 5 रन बचे थे। तभी सिक्स मारने की चाह में विराट अपना विकेट दे बैठे। उस पारी की बदौलत भारत ने दो ओवरों के पहले मैच अपने नाम कर लिया। उस मैच में भले विराट अपने शतक से चूक गए हों, मगर उस पारी ने साबित कर दिया कि क्यो उन्हें इस खेल का राजा कहा जाता है। हालांकि मैच के मेन ऑफ द मैच की ट्रोफी शमी को मिली।
More Stories
IPL 2024 : तीसरी जीत हासिल करने मैदान में उतरेंगे PBKS vs SRH, चंडीगढ़ में होगी भिड़ंत
IPL 2024 के कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी, मिताली राज भी करेंगी कमेंट्री
ICC ने की टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, जानें किसे बनाया वनडे टीम का कप्तान