मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर 4 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह, पिपरिया से गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह विधायक मुरली मोरवाल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है। इन सीटों पर विरोध, प्रदर्शन और बगावत को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया।
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 3 सीटों पर उम्मीदवार बदले थे। अब तक कांग्रेस 7 सीटों पर प्रत्याशी बदल चुकी है। हालांकि, राज्य में कांग्रेस की कुल 47 सीटों पर विरोध चल रहा है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होगा। नॉमिनेशन 21 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला