पिछले कई दिनों से जारी इजराइल हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल दौरे पर पहुंचे हैं।
इजराइल-हमास जंग के 13वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति इजराइल पहुंच चुके हैं। उनका ये दौरा उस दिन हो रहा है, जब जंग के बीच गाजा में एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बाइडेन जंग के बीच अमेरिका-इजराइल के बीच एकजुटता का प्रदर्शन करने वाले हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव किया। अलजजीरा के मुताबिक गाजा में हुई 3 हजार से ज्यादा मौतों के बीच उनके लिए कोई भी एकतरफा फैसला लेना मुश्किल होगा। वहीं, कुछ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हमास के बड़े नेताओं पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकते हैं।
इजराइली फौज हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर चुकी है और उसे सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। इजराइल चाहता है कि अमेरिका हमास के खिलाफ ऑपरेशन में उसकी राजनीतिक और आर्थिक तौर पर मदद करे।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ