17-07-2023
महाराष्ट्र के मुंबई की बारिश हमेशा ही अखबारों की सुर्खियों का कारण बनती है। बारिश के साथ जगह-जगह होने वाला जलभराव इस दौड़ती भागती मायानगरी की रफ्तार को कुछ हद तक रोक देता है। इन मंजरों को कई प्रसिद्ध तस्वीरकारो ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। उनमें से 100 जितनी श्रेष्ठ तस्वीरों को प्रदर्शनी के रूप में NCPA पिरामल आर्ट गैलरी में आयोजित किया गया है। जो 23 जुलाई तक जारी रहेगी। इस प्रदर्शनी को गैलरी के क्यूरेटर और पूर्व फोटोजर्नलिस्ट मुकेश पारपियानी द्वारा आयोजित किया गया है। इस एग्जिबिशन का नाम है मुंबई मॉनसून बियॉन्ड 24*7
मुंबई और मानसून का बहुत गहरा नाता है ऐसे में अग्रणी फोटोजर्नलिस्ट द्वारा खींची गई यह यादगार तस्वीरें मुंबई का हाल बखूबी बयान कर रही है। जिसमें मुंबई की सड़कों से लेकर,मुंबई रेलवे स्टेशन और बाढ़ में फंसे छोटे-छोटे बच्चों का रेस्क्यू जैसी कई तस्वीरें शामिल की गई है।
इस एग्जीबिशन में इंडियन एक्सप्रेस के फोटोजर्नलिस्ट स्वर्गीय महेंद्र परीख स्वर्गीय विवेक बेंद्रे और स्व प्रशांत नाडकर की तस्वीरों को भी शामिल कर उन्हें विशेष श्रद्धांजलि भी दी गई है।
More Stories
गुजरात के अंबाजी में 15 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, छह आरोपी फरार
धारा 370 पर हंगामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चौथे दिन भी जोरदार बहस, BJP का वॉकआउट
यूपी में पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़े नापने की नहीं मिलेगी अनुमति: महिला सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश