24-05-22
कम कीमत में लग्जरी घड़ियां खरीदने के लालच में क्रिकेटर ऋषभ पंत से 1.63 करोड़ रुपए की ठगी हो गई। धोखाधड़ी करने वाला हरियाणा का पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह है। ऋषभ ने उसे दो घड़ियों के लिए 36 लाख 25 हजार और 62 लाख 60 हजार रुपए एडवांस दिए थे। इसके अलावा पंत ने मृणांक को करीब 66 लाख रुपए कीमत का लग्जरी सामान और ज्वेलरी रीसेल के लिए दी थी।
मृणांक फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।उस पर एक व्यवसायी को भी धोखा देने के आरोप में जुहू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। ऋषभ पंत के वकील एकलव्य द्विवेदी ने पूरे मामले को लेकर जानकारी साझा की है।
एकलव्य द्विवेदी ने बताया, ‘यह मूल रूप से परक्राम्य लिखत अधिनियम (negotiable instrument act) के तहत एक मामला है जहां आरोपी श्री मृनांक सिंह द्वारा जारी किया गया चेक अपर्याप्त धन के कारण अमान्य हो गया है।मृणांक ने पंत को बताया कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग,आभूषण खरीदने और बेचने का व्यवसाय शुरू किया है।उसने पंत से झूठे वादे किए कि वह उनके लिए बहुत सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकता है।’
More Stories
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी