नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी एनएमआरसी ने मेट्रो के यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। जनता की मांग पर अब 1 फरवरी से सेक्टर-148 पर फास्ट ट्रेन रुका करेगी। ये फैसला स्टेशनों की समीक्षा के बाद लिया गया है। गौरतलब है कि एक्वा लाइन यात्रियों की यात्रा समय को कम करने के लिए NMRC ने फरवरी 2021 में फास्ट ट्रेन की शुरूआत की थी। ये फास्ट ट्रेनें व्यस्त समय के दौरान कम सवारियों वाले स्टेशनों पर नहीं रुकती थी। फास्ट ट्रेन की सुविधा सेक्टर 51 स्टेशन और डिपो स्टेशन से सुबह 8 बजे से ॥ बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक सप्ताह के 5 दिनों दी जा रही है यानी सोमवार से शुक्रवार।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका