पिछले 24 घंटों में विश्व में कोरोना के फिर एक बार 30 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।वहीं भारत में 2,80,000 से ज्यादा कोरोना केस एक ही दिन में दर्ज किए गए।गुजरात राज्य में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के all-time हाई मामले दर्ज कराएं।मंगलवार को गुजरात में 17 हजार 119 केस दर्ज किए गए।गुजरात में 30 अप्रैल 2021 को आखरी बार 14,605 मामले दर्ज हुए थे,जो 19 सितंबर तक घटकर सिर्फ 8 रह गए थे, लेकिन अब फिर एक बार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और तीनों लहर के सबसे ज्यादा मामले मंगलवार को सामने आए। वड़ोदरा में भी अब तक के सबसे ज्यादा 1670 मामले चौबीस घंटों के भीतर दर्ज किए गए।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका