नाबालिग लड़की को बस में खींचकर किया रेप
गुजरात के वडोदरा में नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। दरासल लड़की सड़क किनारे खड़ी थी, तभी बस में बैठे लोग लड़की को खींचकर अंदर ले गए जिसके बाद इस दरिंदगी को अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारी का कहा कि घटना दो जनवरी की देर रात शहर के न्यू VIP रोड इलाके में हुई थी, और साथ ही बताया कि नाबालिग के आरोपी को पकड़ लिया गया है लेकिनअपराध में उसकी मदद करने वाले उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। हरनी थाने के ACP भरत राठौड़ के दिए बयान के अनुसार , दो जनवरी की रात आठ बजे आदिवासी समुदाय की 16 वर्षीय लड़की को नाबालिग मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों ने बस में ले जाकर इस आरोप को अंजाम दिया। फरार आरोपियों ने लड़की को जबरदस्ती बस में खींचने में मुख्य आरोपी की मदद की। दोनों बाहर निकल गए और बस का ताला लगा दिया और फिर मुख्य आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।ACP राठौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि वह किसी को कुछ न बताए। घटना के बाद पीड़िता अपने संबंधियों के साथ मध्य प्रदेश में अपने गृह नगर के लिये रवाना हो गई। लेकिन जब उसके चाचा को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर POCSO Act के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है।
More Stories
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना, CISF जवान ने खुद को मारी गोली
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी
कब है Makar Sankranti 2025? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि