विश्व भर में ओमी क्रोन के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना तेज रफ्तार आगे बढ़ रहा है। फिर से 24 घंटे में विश्व में कोरोना के रिकॉर्ड ब्रेक 15,96,451 केस दर्ज हुए हैं।वहीं 7,047 लोगों की एक ही दिन में मौत भी हुई है। सिर्फ अमेरिका में 465,670 लाख लोगों में एक ही दिन में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। 24 घंटे में यहां कोरोना से 1,777 लोगों की मौत भी हुई है। वही फ्रांस में 2,08,099 केस और UK में 1,83,037 नए कोरोना केस मिले हैं।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित