वड़ोदरा समेत पूरे गुजरात में कोरोना केस घटने पर कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम उल्लंघन शुरू हो गया है।मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। लेकिन अब कोरोना केस फिर एक बार बढ़ने लगे हैं जिस पर वड़ोदरा पुलिस स्ट्रिक्ट एक्शन शुरू कर रही है। वडोदरा में आज से सार्वजनिक जगहों और सड़कों पर बिना मास्क निकलने वाले वाहन चालकों से ₹1000 का दंड पुलिस विभाग द्वारा लिया जाएगा। तो अगर आप भी मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं तो जेब में 1000 रुपये जरूर रखें।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित