ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में हैं। इसी मामले में एजेंसी ने एक पैडलर और श्रेयस नायर नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। श्रेयस, अरबाज का बहुत अच्छा दोस्त बताया जा रहा है और उसके पास काफी ड्रग्स बरामद हुई है। आज इन दोनों को आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की जाने की संभावना है। इसी मामले में NCB कुछ और जगहों पर रेड भी कर सकती है।
इस मामले में पकड़े गए पैडलर से पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने का आर्डर उसे ‘डार्क नेट’ पर मिला था और आरोपियों ने बिटकॉइन में पैसे का भुगतान किया था। ‘डार्क नेट’ इंटरनेट की वह काली दुनिया है, जहां आप हथियार से लेकर ड्रग्स तक आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इसमें आर्डर और डिलीवरी करने वाले को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि आर्यन को पकड़ने के 3 दिन बाद ये पैडलर NCB के हत्थे लगे हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल