कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हालात बेहतर होते नजर आ रहे हैं। 183 दिन बाद सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम 3,18,181 पर आ गई है जो कुल मामलों का 0.95 फीसद है। हालांकि इन सबके बीच केरल में हालात नहीं संभल रहे हैं। केरल में, एक दिन में 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं, करीब 44 हजार मरीज ठीक हुए हैं और 295 और मरीजों की जान गई है। इनमें से अकेले केरल से ही साढ़े 15,692 नए मामले और 92 मौतें हैं। मरीजों के उबरने की दर में लगातार वृद्धि हो रही है और दैनिक संक्रमण दर 21 दिनों से साप्ताहिक संक्रमण दर 87 दिनों से तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ