सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में नियुक्त नौ नए न्यायाधीशों को सीजेआई एनवी रमण ने आज शपथ दिलवाई। यह पहला मौका रहा जब इतना बड़ा शपथ समारोह आयोजित किया गया। नौ नए न्यायाीधीशों में तीन महिला न्यायाधीश शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में आयोजित हुआ। नौ नए जजों की शपथ के बाद शीर्ष अदालत में सीजेआई रमण समेत जजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जबकि स्वीकृत संख्या 34 है। इन जजों में जस्टिस ए एस ओका,जस्टिस विक्रम नाथ,जस्टिस जे के माहेश्वरी,जस्टिस हिमा कोहली
,जस्टिस बी वी नागरत्ना,जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार,जस्टिस एम एम सुंदरेश,जस्टिस बेला त्रिवेदी और पी एस नरसिम्हा शामिल रहें।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल