IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी से काफी कमजोर होगी। इस दौरान बच्चे संक्रमित होंगे, तो भी उन पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखेगा। उन्होंने दो तर्क भी दिए हैं.. पहला- अभी तक बच्चों में सामने आया संक्रमण कम असरदार है। दूसरा- बच्चों की इम्यूनिटी अच्छी होती है। अगर घर के बड़ों को वैक्सीन लग चुकी है और बच्चे को कोई दूसरी बीमारी नहीं है, तो डरने की बात नहीं है।
More Stories
Vadodara Corporation की बड़ी अपडेट, 2300 पदों पर शुरू भर्ती प्रक्रिया
धू-धू कर जल रहा है कैलिफोर्निया; लाखों लोग बेघर, आग का तांडव जारी!
तिरुपति मंदिर में मौत का तांडव! एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ में 6 भक्तों की मौत