केरल आईएस मॉड्यूल मामले की जांच में आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को केरल के कन्नूर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। दिल्ली में NIA के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्नूर की रहने वाले मिजा सिद्दीकी और शिफा हैरिस के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी तब हुई, जब एक जांच में पता चला कि सिद्दीकी आईएसआईएस से जुड़ी है और सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपने सहयोगियों के साथ तेहरान गई थी।
More Stories
न्यूज़ीलैंड ने किया 2025 का वेलकम, शानदार आतिशबाज़ी के साथ जगमगाया गगन
साल 2024 में जिन महिलाओं ने हासिल की अनोखी उपलब्धियां
कान पर अगरबत्ती, गले में रुद्राक्ष…. APP और BJP की ठनी के बीच जारी केजरीवाल का नया पोस्टर