बीजेपी शासित कर्नाटक में लगी आग की चिंगारी गुजरात तक आ पहुंची है। यहां सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसे में बुजुर्ग दिग्गज वजुभाई वाला ने खुद के लिए दावा पेश कर दिया है। वो कर्नाटक के राज्यपाल भी रहे हैं।वजुभाई ने कहा कि रूपाणी चाहें तो अगले 15 सालतक सीएम बने रह सकते हैं। लेकिन सीएम कौन बनेगा ये फैसला तो पार्टी को ही करना है। उन्होंने कहा कि गुजरात के प्रधान सीआर पाटिल को पता है कि वो कोई भी जिम्मेदारी निभाने के तैयार हैं। ध्यान रहे कि गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल और सीएम रूपाणी के बीच रस्साकसी चल रही है। इसमें वजुभाई ने अपना दावा ठोका है।वजुभाई ने कल रिटायर होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि वे भाजपा के हमेशा कार्यकर्ता रहेंगे।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव