सीतापुर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जिले के थाना मानपुर इलाके में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारिश की वजह से दीवार गिरने से घर के नीचे सो रहे एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारिश से 4 लोगों की हुई मौत के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने जिला प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद के आदेश भी दिए हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार जनों की मदद से काफी प्रयास कर मलबा हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक लल्ली देवी, शैलेंद्र, शिवा, महक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवानी, सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना सदरपुर के महरिया गांव में हुई है। यहां भी दीवार गिरने से श्रीकृष्ण (60) पुत्र मैकू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, एसडीएम राम दरश राम, तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
More Stories
92 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, भारत में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग