गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर में दूसरी बार 30 से कम केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में सिर्फ 29 केस दर्ज हुए हैं। अहमदाबाद समेत तीन महानगरपालिका और 11 जिलों में ही कोरोना केस पाए गए हैं। 24 घंटे में 61 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट सुधर कर 98.73 प्रतिशत हो गया है। अब तक 3 करोड से ज्यादा का कोरोना वैक्सीनेशन भी हो चुका है।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान