देश में कोरोना महामारी का संकट अभी बना हुआ है। इसीके चलते वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। देशभर में अबतक 22% से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि करीब छह फीसदी लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। आबादी के हिसाब से देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश टॉप पर है। यहां सबसे ज्यादा आबादी को टीका लगा है। लेकिन आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश और बिहार वैक्सीनेशन में सबसे फिसड्डी हैं।
यूपी में सिर्फ 4 फीसदी और बिहार में 3.7 फीसदी आबादी को ही टीके की दोनों डोज लगी है। जबकि हिमाचल प्रदेश, केरल जैसे राज्यों में ये आंकड़ा 16 फीसदी से ज्यादा है। दिल्ली, गुजरात में 13 फीसदी आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 8.8 फीसदी, मध्य प्रदेश में 6.9 फीसदी, पंजाब में 6.3 फीसदी, तमिलनाडु में 5.3 फीसदी, उत्तराखंड में 5.2 फीसदी लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं।
कोरोना वैक्सीन की एक डोज मामले में भी यूपी और बिहार फिसड्डी हैं. यूपी में कुल आबादी के 21.5 फीसदी और बिहार में 22 फीसदी आबादी को एक टीका लगा है। जबकि हिमाचल में 62, दिल्ली में 45, गुजरात में 44, केरल में 43, राजस्थान में 42, महाराष्ट्र में 31, पंजाब में 27 फीसगी से ज्यादा आबादी ने कम से कम एक डोज ली है।
नंबर के हिसाब से यूपी नंबर-1
हालांकि नंबर के हिसाब से वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। यूपी में अबतक सबसे ज्यादा तीन करोड़ 95 लाख डोज दिए जा चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। इन्हीं दो राज्यों में तीन करोड़ से ज्यादा डोज लगी है। इसके अलावा पांच राज्य ऐसे हैं जहां दो करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है और आठ राज्यों में एक करोड़ से ज्यादा डोज लगी है।
देशभर में अबतक कुल 39 करोड़ 53 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें से 38 लाख 78 हजार डोज बीते दिन दिए गए. कुल 31 करोड़ 61 लाख लोगों को पहली डोज मिली है जबकि 7 करोड़ 92 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों दोनों मिली है।
More Stories
सच्चाई उजागर करने की मिली खौफनाक सजा , मुकेश चंद्राकर की हत्या से फिर उठा पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल
Realme 14 Pro भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान, दुनिया का पहला कलर बदलने वाला फोन, जानें सभी जरूरी बातें
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, 8 घायल