23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक का आगाज होने वाला है। इसके लिए सभी देशों के सभी एथलीट्स अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और वे काफी उत्साहित भी हैं। इस इवेंट से पहले कई एथलीट्स ने अपनी उत्सुकता सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। बुधवार को छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी अपना एक खास वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसमें भारत की नई ओलंपिक किट पहनी है।इस छोटी सी क्लिप में वे अमेरिकन रैपर डोजा कैट के ‘किस मी मोर’ पर डांस कर रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, “मेरे नाम में ‘ए’ का मतलब मेरी जिंदगी में बहुत कुछ है।” उन्होंने वीडियो में अपने नाम में आने वाले अक्षर ‘ए’ का मतलब बताया है- अग्रेशन, एंबीशन, अचीव और अफेक्शन।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar