बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन्स के लिए गुड न्यूज है। सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तरह कंगना जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना की डिजिटल डेब्यू को आप किसी फिल्म या वेब सीरीज से जोड़कर देखें, इससे पहले आपको बता दें कि कंगना एक रियलिटी शो के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना इस शो को होस्ट करती नजर आएंगी। कंगना अमेरिकी रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आईलैंड’ के इंडियन अडेप्टेशन’टेम्पटेशन आईलैंड शो’ (Temptation Island) के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना ने इस शो को साइन कर लिया है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ