माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 3 अगस्त को फ्लीट फीचर की सुविधा को बंद करने का ऐलान किया है। ट्विटर ने साल 2020 में फ्लीट फीचर को भारत, दक्षिण कोरिया, इटली और ब्राजील में टेस्टिंग के तौर पर जारी किया था।
जिसके बाद नवंबर 2020 में ट्विटर ने ग्लोबली इस फीचर को लॉन्च किया। इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स फोटो और वीडियो को डालते थे जो 24 घंटे के बाद खुद गायब हो जाया करती है। ट्विटर का कहना है कि वो इस फीचर को इसलिए हटा रहा है क्योंकि ये यूजर्स को आक्रशित करने में पूरी तरह से विफल रहा।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!