राजपुरा में भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने के विरोध में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे। भाजपा नेताओं ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर धरना भी दिया था। हालांकि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को आवास में बुलाकर वार्ता की और नेताओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। उधर, राजपुरा घटना की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश हो चुकी है। तीन लोग नामजद समेत 150 के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरासल, रविवार को पटियाला और राजपुरा में कथित किसानों ने पुलिस की आंखों के सामने गुंडागर्दी की और भाजपा के नेताओं को 15 घंटे तक बंधक बनाए रखा। जहां भाजपा नेता बैठे थे वहां की बिजली भी काट दी गई। इस सारे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देखती रही।
जिसके बाद, जख्मी सिपाही का इलाज राजिंदरा अस्पताल में चल रहा है। केस में शामिल लोगों पर आरोप है कि इन्होंने धरने प्रदर्शन के दौरान भीड़ को हिंसक बनाया। जिस कारण सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालते हुए सिपाही भूपिंदर सिंह पर जानलेवा हमला किया गया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल