पूर्वी चीन के सूझोऊ शहर में एक होटल ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोग लापता हैं। सूझोऊ प्रशासन ने बताया कि होटल की इमारत सोमवार दोपहर को गिरी थी। बचावकर्मी मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। पांच लोगों को इसमें से निकाल लिया गया है और बताया जा रहा है कि 23 लोग अब भी यहां फंसे हैं। लोगों को मलबे से निकालने के लिए क्रैन, सीढ़ियों, मेटल कटर्स और तलाशी वाले कुत्तों की मदद ली जा रही है।
सिजी कैयुआन होटल सोमवार दोपहर गिर गया था। अधिकारियों ने शुरुआत में कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन बाद में बताया गया कि अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक इस होटल के ढहने की असल वजह सामने नहीं आ पाई है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल