देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने पहले ही आसमान छू लिया है। इस कोरोना काल में तेल की कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। जिसके बाद अब राजधानी में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG और पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG के दामों में भी आग लग गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पीएनजी की कीमत में इजाफा कर दिया है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट में इसकी जानकारी दी है कि दिल्ली में, घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी की कीमत अब 29.66 रुपये प्रति SCM होगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 29.61 रुपये प्रति SCM होगी।
राजधानी में आज से सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा और गाजियाबाद में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये से बढ़ाकर 49.98 रुपये कर दी गई है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल