इजराइल और हमास युद्ध में मंगलवार देर रात एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले में लगभग 500 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं इस हमाले को लेकर हमास द्वारा कहा जा रहा है कि हमला इजराइल की ओर से किया गया है। दूसरी ओर इजराइल का कहना है कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में उसका कोई लेना-देना नहीं है।
इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाने ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उसी दौरान उनका ही रॉकेट दिशा भटककर हॉस्पिटल पर गिर गया। हमास के दावे पर इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को खबर होना चाहिए की गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने ये हमला किया है। जिन भी लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ