इजराइल और हमास युद्ध में मंगलवार देर रात एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले में लगभग 500 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं इस हमाले को लेकर हमास द्वारा कहा जा रहा है कि हमला इजराइल की ओर से किया गया है। दूसरी ओर इजराइल का कहना है कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में उसका कोई लेना-देना नहीं है।
इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाने ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उसी दौरान उनका ही रॉकेट दिशा भटककर हॉस्पिटल पर गिर गया। हमास के दावे पर इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को खबर होना चाहिए की गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने ये हमला किया है। जिन भी लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा