21 March 2022
33 साल के राघव सबसे कम उम्र के मेंबर, CM मान के करीबी क्रिकेटर हरभजन और प्रो. संदीप भी लिस्ट में
पंजाब से राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें जालंधर के रहने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के वाइस चांसलर अशोक मित्तल, पार्टी के पंजाब सह इंचार्ज राघव चड्ढा, लुधियाना से इंडस्ट्रियलिस्ट संजीव अरोड़ा और दिल्ली IIT के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का नाम शामिल है।
33 साल के राघव चड्ढा का राज्यसभा मेंबर बनना तय ही है। अगर ऐसा होता है तो वे देश के सबसे कम उम्र के राज्यसभा मेंबर होंगे। उधर, पाठक को दिल्ली में 2020 और फिर पंजाब में 2022 के चुनाव में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने का इनाम दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने भी संदीप पाठक के काम की तारीफ की थी।
More Stories
वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से पास ; क्या सचमुच होगा गरीब मुसलमानों का भला?
इकरा हसन का उत्तराखंड में विरोध: क्या है पूरा मामला?
रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में सियासी टकराव: BJP-TMC आमने-सामने