CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Sunday, January 26   7:41:31

46 साल के ब्रेन डेड शख्स ने 5 लोगों को दी नई जिंदगी, समाज को दिखाई नई दिशा

लेउवा पटेल समाज के 46 साल किरणकुमार रमेशभाई वेकरिया के परिवार ने डोनेट लाइफ के माध्यम से किरणकुमार के लीवर, किडनी और आंखें दान कर पांच लोगों को नई जिंदगी और मानवता की खुशबू फैलाकर समाज को नई दिशा दिखाई है। डोनेट लाइफ संस्था अब तक देश-विदेश के ग्यारह सौ बीस से ज्यादा लोगों को विभिन्न अंगदान कर नई जिंदगी दे चुकी है। इसके साथ ही अब कपड़ा और हीरा नगरी के नाम से मशहूर सूरत अब देश में अंग दाता शहर के रूप में मशहूर हो रहा है।

दरअसल 11 अप्रैल को सूरत के लस्काना रेलवे ब्रिज के पास किरणकुमार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें कामरेज के दीनबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनके सिर पर गहरी चोटें आई थी।

प्राथमिक उपचार के बाद परिवार ने उन्हें इलाज के लिए सूरत के न्यूरोसर्जन डॉ.वीनस अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डायग्नोस्टिक सीटी स्कैन में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज और मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया है। इसके बाद डॉक्टरों ने 14 अप्रैल को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उनके अंग दान करने की इच्छा व्यक्त की जिसके बाद ऑर्गन ट्रांसप्लॉट की प्रक्रिया शुरू हो गई।

अंग दान करने वाले किरणकुमार के भाई दिनेश भाई का कहना है कि हम अक्सर अखबारों में अंगदान के बारे में खबरें पढ़ते हैं। अंगदान का कार्य दैवीय कार्य है, जब शरीर राख में बदलने वाला हो तो कृपया अधिक से अधिक अंग दान कर अंग विफलता के मरीजों को जीवनदान देने के लिए मेरे भाई आगे आए।

दान की गई दोनों किडनी का ट्रांसप्लांट अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल और स्टर्लिंग अस्पताल में दो जरूरतमंद मरीजों में किया जाएगा।

डोनेट लाइफ ने मानवता के इस महान यज्ञ में बहुमूल्य अंग दान करने वाले पुण्यात्मा स्व. किरणकुमार रमेशभाई वेकरिया के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।