इजराइल-हमास जंग के 49 दिन बाद आज से 4 दिन के लिए युद्धविराम शुरू हो रहा है। कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद इजराइल और हमास सीजफायर के लिए राजी हुए हैं। इसके तहत बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ा जाएगा।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बदले में इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हमास आतंकी 7 अक्टूबर को 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। सीजफायर की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे होगी। भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे हमास बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ना शुरू करेगा।
यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है। इसके तहत आज हमास 13 बंधकों (महिलाओं और बच्चों) को छोड़ेगा। जबकि, इजराइल 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास हर 3 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 1 बंधक को छोड़ेगा।

More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी