23-04-21 Friday
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13105 नए मामले सामने आए। 5010 लोग डिस्चार्ज हुए और 137 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले 4,53,836 हैं। कुल डिस्चार्ज 3,55,875 हैं। सक्रिय मामले 92,084 हैं। कोरोना से अब तक 5,877 की मौत हुई है। कुल टीकाकरण 1,08,59,073 हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
बढ़ते कोरोना केस के साथ गुजरात सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है।गुजरात पुलिस अब दोपहिया व कार में सवार वाहन चालकों से यातायात नियमों के भंग करने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं वसूलेगी। यानी गुजरात में फिलहाल सिर्फ मास्क दंड चुकाना होगा। इसके अलावा शादियों में सिर्फ 50 लोगों को सरकार ने अनुमति दी है।
More Stories
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड
हलधर नाग: जिन्होंने तीसरी के बाद छोड़ी पढ़ाई उनकी कविताओं पर हो रही PHD, अमर विरासत की कहानी