23-04-21 Friday
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13105 नए मामले सामने आए। 5010 लोग डिस्चार्ज हुए और 137 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले 4,53,836 हैं। कुल डिस्चार्ज 3,55,875 हैं। सक्रिय मामले 92,084 हैं। कोरोना से अब तक 5,877 की मौत हुई है। कुल टीकाकरण 1,08,59,073 हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
बढ़ते कोरोना केस के साथ गुजरात सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है।गुजरात पुलिस अब दोपहिया व कार में सवार वाहन चालकों से यातायात नियमों के भंग करने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं वसूलेगी। यानी गुजरात में फिलहाल सिर्फ मास्क दंड चुकाना होगा। इसके अलावा शादियों में सिर्फ 50 लोगों को सरकार ने अनुमति दी है।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत