20-07-2023
मानसून का सत्र संसद में आज से शुरू हुआ है, जो पहले ही दिन काफी हंगामेदार रहा जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच लोकसभा के कक्ष में संक्षिप्त बातचीत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। जैसे ही वह विपक्षी नेताओं की बेंच पर पहुंचे, उन्होंने सोनिया गांधी से बातचीत की। बता दें कि, संसद सत्र के पहले दिन नेताओं द्वारा एक-दूसरे को बधाई देने का रिवाज है।
मानसून सत्र के साथ ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार दिल्ली अध्यादेश समैत के 31 बिल पेश कर सकती है।17 और 18 जुलाई को हुई विपक्ष की बैठक में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है ऐसे में इस मसले पर संसद में हंगामे के आसार है।
More Stories
राहुल गांधी का झारखंड में चुनाव प्रचार: देश के भविष्य पर खड़ा हुआ सवाल!
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के साथ गरमाता महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी की चुनावी हुंकार और विपक्ष पर तीखा वार
CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे: 45 केस की सुनवाई और 2 साल के कार्यकाल के ऐतिहासिक फैसले