CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 17, 2024

सचिन ठक्कर मौत घटना पार्थ पारिख की मां ने मीडिया के सामने रखा अपना पक्ष,कहा नहीं जानती कुछ भी

31-07-2023

वड़ोदरा में भाजपा के कार्यकर सचिन ठक्कर की हत्या मामले पार्थ परीख की माता ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा।
वड़ोदरा में भाजपा कार्यकर्ता सचिन ठक्कर की हत्या का मामला गर्माया है। भाजपा कार्यकर सचिन ठक्कर उसके भाई प्रीतेश ठक्कर और पार्थ परीख के बीच पुरानी बवाल का खूनी प्रत्याघात हुआ है। मिर्च मसाला की गली में सचिन और प्रीतेश ठक्कर की बेरहम पिटाई के बाद इलाज के दौरान सचिन ठक्कर की मौत हो गई। इस मामले पार्थ परीख के साथ अन्य दो लोगों की धरपकड़ हुई । इस समग्र मामले में पार्थ परीख की माता आशाबेन परिख ने अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई ।जिसमें उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब को टाला ,और अपना पक्ष रखते हुए उस दिन की घटना पर स्पष्टता की। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई के रोज टॉपरानी लेब के पास गलत रूप से पार्क की गई कार को लेकर उनके बेटे पार्थ की कार मालिक से तू तू मैं मैं हो गई थी। यह मामला पुलिस तक पहुंचा था, और पार्थ परिख पुलिस स्टेशन भी गया था ।उनको लगा था कि इस पूरे मामले में समाधान हो गया है ,और वे उस घटना को भूल चुके थे। 25 जुलाई को यह सब कैसे फिर से शुरू हुआ उन्हें पता नहीं है ।उनके साथ रहते लक्ष्मण ने उन्हें फोन करके बताया कि आप घर मत बताइए ,क्योंकि यहां पर बाइक और स्कूटर पर काफी लोग चक्कर लगा रहे हैं ।शाम को 8:00 बजे 4 से 5 लोग आए ,और उनके और उनके बेटे के बारे में पूछताछ करने लगे । वो लोग 1 घंटे तक यही थे। वह लोग ऊपर आए और घर की घंटी बजाने लगे लेकिन वह घर में नहीं थी। रात को 9:45 बजे वे घर आई तो लक्ष्मण ने उनसे कहा कि उसे थप्पड़ मारे गए ,और ऊपर जो कोई भी हो उसे नीचे भेजने की बात कही। लेकिन लक्ष्मण ने मना कर दिया, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी, और बहुत ही अश्लील भाषा का प्रयोग किया । वे डर गई और उन्होंने मदद के लिए पुलिस को फोन किया। उसके बाद उन्होंने अपने बेटे पार्थ को फोन कर कहा की वे अकेली हैं, और उन्हें डर लग रहा है। बेटे ने उन्हें शांत किया और वह घर के लिए निकल गया ।रात के 9:30 से सुबह 4:00 तक यह लोग गली में चक्कर लगाते रहे ।यह लोग बहुत ही नशे में चूर थे। इन्होंने बिल्डिंग के वॉचमैन को मारकर उसका फोन भी झपट लिया था।
आशा बेन परीख ने अपनी ओर से स्पष्टता की।इस मामले से उनका कोई नाता नहीं यह स्पष्ट किया।