CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 23   7:03:00

राजस्थान के जयपुर में एक्सीडेंट के बाद युवक की पीट पीट कर हत्या

जयपुर के भीड़भाड़े वाले इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक मौके पर मदद के लिए रुका था, लेकिन कुछ गलतफहमी होने की वजह से उसका वहां मौजूद लोगों से झगड़ा हो गया। मृतक दूसरे समुदाय का था।पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 15 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया था, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर खुलवा दिया।
माणक चौक एसएचओ गुरु भूपेंद्र सिंह ने इस पर बताया की जयपुर में नमदगरों का मोहल्ला रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) का मर्डर हुआ है। रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल और उसका छोटा भाई बाइक लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान गंगापोल में रावलजी का बाजार में दो बाइक के बीच एक्सीडेंट हुआ और दोनों बाइक सवार गिर गए।

इस दौरान इकबाल ने मौके पर बाइक रोक ली। सड़क पर गिरे एक व्यक्ति को उठाया। इसके बाद सड़क पर गिरे दूसरे व्यक्ति को चांटा मार दिया। इसके बाद दोनों बाइक वालों में समझौता हो गया। दोनों ही मौके से चले गए।