अगर आप गुजरात के वड़ोदरा शहर की सड़कों से गुजरते हैं तो आपकी जान को सीधा-सीधा खतरा हो सकता है।
आप सोचेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं क्योंकि वड़ोदरा में आजकल जहां देखो वहां गढ्ढे पड़ रहे हैं,कहीं तो पुरी की पूरी सड़क ही बैठ जा रही है। आज वडोदरा के नटुभाई सर्कल निकट पशाभाई पार्क से जब एक निजी स्कूल की बस गुजर रही थी तब स्कूली बच्चों से भरी हुई बस अचानक गड्ढे में उतर गई ..नहीं नहीं गढ्ढे में नहीं बल्कि सड़क में उतर गई। अच्छी भली सड़क से जब यह बस गुजर रही थी तब यह हादसा हुआ और बस के पहिए सड़क के अंदर धंस गए।
यह तो गनीमत थी कि बस में बैठे हुए स्कूली बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन वड़ोदरा महानगरपालिका के लिए सड़क बनाने वाले कोंट्रकटर की पोल खुलकर फिर एक बार सामने आ गई है।
यह स्कूल बिलाबोंग इंटरनेशनल स्कूल की थी और हादसे का शिकार बनने के बाद बस में बैठे बच्चों को एक छोटी सी वैन और रिक्शा में भरकर घर की ओर रवाना किया गया। इतने सारे बच्चों को एक साथ वैन और रिक्शा में बैठने पर भी सवाल उठना लाजिमी है क्योंकि इसमें भी बात बच्चों की सुरक्षा की है।
More Stories
अयोध्या में दीपोत्सव का ऐतिहासिक शुभारंभ: दिव्य प्रकाश में झिलमिलाई भगवान राम की नगरी
मोमोस खाने के बाद एक महिला की हुई दर्दनाक मौत! जानें, क्या हैं मोमोस खाने के भयानक दुष्प्रभाव?
आयुष्मान योजना पर गहराया सियासी विवाद, Arvind Kejriwal ने PM Modi पर साधा निशाना