उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसी भयंकर घटना सामने आयी है जिसे सुनकर जिम जाने वाले लोगों का दिल दहल जाएगा। यहां शहर के सिद्धगिरी इलाक़े में 32 साल का युवक रोज की तरह जिम में कसरत कर रहा था तभी उसके सिर में तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरी घटना 30 अप्रैल की है।
#वाराणसी में 32 वर्षीय दीपक गुप्ता जिम में अचानक गिरे और मौत हो गई।
वो मेडिकली फिट थे।
ये घटना 30 अप्रैल 2024 यानि सिर्फ 2 दिन पुरानी है। pic.twitter.com/Fjbta4zj87
— PRIYA RANA (@priyarana3101) May 2, 2024
दरअसल ये युवक वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र के पियरी इलाके में रहता था। युवक की पहचान 32 वर्षीय दीपक गुप्ता के तौर पर की गई। जो हर रोज बॉडी बिल्डिंग के लिए सिद्धगिरी बाग के एक जिम में सुबह-सुबह जाया करता था।
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि वह जिम में सभी की तरह नोर्मल एक्सरसाइज ही कर रहा था। तभी उसके सिर में जोर का दर्द होने लगा और वह तड़प कर जमीनदोज हो गया। दीपक को अचानक जमीन पर गिरा देखकर सभी डर गए और दौड़कर दीपक के पास पहुंचे। इसके बाद उसे तुरंत ही महमूरगंज इलाके के एक हॉस्पिटल ले जाताय गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत करार दे दिया।
माना जा रहा है कि एक्सरसाइज के बाद दीपक को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। ऐसा दिल का आकार बढ़ने की वजह से हो सकता है। दीपक के पीछे उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। दीपक की मौत के बाद उनके परिवार के लोग सदमे में हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार